आगरा : नए साल में 7.5 करोड़ रुपये की शराब गटक गए ताजनगरी के लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, आगरा। नए साल के जश्न में जाम छलकाने वाले लोगों को अग्रेंजी शराब की तुलना में देसी शराब सबसे ज्यादा भायी। जिले में 31 दिसम्बर की रात से ही 90 हजार लीटर देसी शराब की ब्रिकी हुई। जबकि अग्रेंजी शराब की करीब 84 हजार बोतलें और बीयर की 1.5 लाख केनों की बिक्री हुई। आबकारी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन में करीब 7.5 करोड़ रुपये की शराब ब्रिकी हुई। आम दिनों में करीब तीन करोड़ रुपये की बिक्री होती है।

दरअसल, 31 दिसंबर की रात में ताजनगरी के होटल, बार, रेस्तरां से लेकर रूफ टॉप तक खचाखच भरे रहे। नए साल जश्न के बीच आबकारी विभाग ने 31 दिसंबर को शराब बिक्री के आंकड़े जारी किए। जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी के मुताबिक, कोविड संक्रमण के चलते जिले में तीन साल से नए साल का जश्न फीका पड़ा था। वहीं 2023 के स्वागत में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में अत्याधिक आयोजन हुए।

लिहाजा, एक दिन में करीब 7.5 करोड़ रुपये शराब बिक्री हुई है। बताया कि 31 दिसंबर की रात में शहर में सबसे ज्यादा रौनक सदर बाजार और फतेहाबाद रोड पर दिखाई पड़ी। जहां एक तरफ लोगों ने दुकानों से शराब खरीदी, वहीं दूसरी तरफ शराब परोसने के लिए शहर में 37 जगह मधुशालाएं भी सजीं। जहां एक दिन का अस्थायी लाइसेंस लेकर शराब परोसी गई। इससे आबकारी विभाग को करीब 4 लाख रुपये का राजस्व मिला। बिना लाइसेंस समारोह में शराब परोसना प्रतिबंधित है।

 नए साल में खूब बिकी शराब
  • 90 हजार लीटर देशी शराब बिकी।
  • 84 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बिकी
  • 1.5 लाख बीयर केन की बिक्री हुई।
  • 500 से अधिक शराब की दुकानें हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : सड़कों से हटेंगे प्रदूषण फैलाने वाले सरकारी वाहन

 

 

 

संबंधित समाचार