बहराइच : राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता बरेली की टीम ने जीता
फाइनल मैच में बरेली ने मैनपुरी की टीम को हराया
अमृत विचार, बहराइच। जिले के सर्राकला गांव स्थित खेल मैदान में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रात में बरेली और मैनपुरी जनपद की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में बरेली की टीम ने मैनपुरी की टीम को पराजित कर ट्राफी अपने नाम किया। आयोजक समिति की ओर से विजेता और उप विजेता खिलाडियों को शील्ड और नकदीदेकर सम्मानित किया गया।
मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्रा कला में ग्रामीण प्रतिभाओं को बढाया देने के लिए चार दिन पूर्व राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ था। जिसमें जिले के साथ प्रदेश के अन्य जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया। बुधवार रात को प्रतियोगिता का फानइल मैच आरपीएफ बरेली और मैनपुरी की टीम के बीच खेला गया।
कडे मुकाबले में बरेली आरपीएफ की टीम ने फाइनल मैच अपने नाम किया। जबकि मैनपुरी की टीम उप विजेता रही। आयोजक कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सभी विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय हाॅकी खिलाडी मोहम्मद रसीद, प्रेमनाथ तिवारी, वालीबाल कोच रजवंत सिंह, राष्ट्रीय वालीबाल महिला खिलाडी अदिति, सीमा जागरण मंच के महामंत्री पिंटू मौर्या, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विकास कुमार, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश गुप्ता, राजकुमार यादव, रामचंद्र गौतम समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। मोतीपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद रही।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : घर जैसा रेस्टोरेंट सहित 50 दुकानों के नमूने फेल, 10 लाख का जुर्माना
