हरदोई: विवाहिता को ससुराल से पीट-पीट कर निकाला, मायके पहुंचकर भी पीटा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

दहेज में बुलेट, सोने की चेन और दो लाख रुपये की नगदी की की थी मांग 

हरदोई, अमृत विचार। शादी में पांच लाख का दान-दहेज देने के बाद भी बुलेट मोटर साइकिल, सोने की जंज़ीर और दो लाख रुपये की नगदी की मांग कर रहे ससुराल वालों ने बहू को पीट-पीट कर घर से भगा दिया। जब वह अपने मायके आ गई तो यहां पहुंचे उसके ससुराल वालों ने घर में घुस कर बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस ने दी गई तहरीर पर पति के साथ सास-ससुर,देवर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला खंजनपुरवा निवासी अनिल कुमार सिंह ने अपनी बेटी आरती सिंह की शादी कन्नौज ज़िले के रामपुरा निगोह थाना छिबरामऊ निवासी अजय पाल सिंह के बेटे प्रवीण कुमार सिंह उर्फ गौरव के साथ पिछले साल 26 जून को की थी। आरती सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी में पांच लाख का दान-दहेज़ दिया गया था। उसके बाद भी ससुराल वाले बुलेट मोटर साइकिल,सोने की जंज़ीर और दो लाख रुपये की नगदी की मांग करते हुए उसे मारने-पीटने लगे। इसी के चलते करीब पांच महीने पहले ससुराल वालों ने उससे सारे ज़ेवर छीन लिए और घर से भगा दिया। आरती ने इस बारे में अपने पिता को बताया, पिता उसके ससुराल वालों के सामने गिड़गिड़ाया,लेकिन उन लोगों पर कोई भी फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद आरती अपने मायके चली आई। 

उसके ससुराल वाले 4 जनवरी उसके मायके में आ धमके और दहेज़ की मांग करते हुए उसकी वहीं पिटाई कर दी।आस-पड़ोस के लोग पहुंचते, उससे पहले सभी कार पर बैठ कर फरार हो गए। कोतवाली शहर पुलिस ने आरती की तहरीर पर पति प्रवीण कुमार सिंह उर्फ गौरव,ससुर अजयपाल सिंह,सास रीना,देवर सौरभ और ननद पूजा के खिलाफ धारा 498-ए/323/504/506/दहेज़ अधिनियम 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है। इसकी जांच एसआई रज़िया परवीन को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें - हरदोई: खाईं में कार पलटने से ड्राइवर की मौत, 3 लोग जख्मी  

संबंधित समाचार