बरेली: पत्नी ने पति की गला रेतकर की हत्या, प्रेमी संग मिलकर वारदात को दिया अंजाम
बरेली, अमृत विचार। बरेली में कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर निवासी इलेक्ट्रीशियन रोहित पटेल हत्याकांड में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें- बरेली : पति से मामूली विवाद पर पत्नी ने फंदे से लटक कर जान दे दी
दरअसल, घटना के बाद से कैंट थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस को जब पुख्ता सुराग मिले कि यह घटना किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी आरती ने अपने प्रेमी और उसके दोस्ते के साथ मिलकर अंजाम दिया है।
जिसके बाद आरोपियों की तलाश तेज हुई और रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बरेली में बीसलपुर चौहारे से भुता के केशरपुर गांव निवासी अनुज पटेल और उसके दोस्त विवेक कुमार को धर दबोचा। वहीं दोपहर करीब पौने एक बजे मृतक की आरोपी पत्नी आरती को कांधरपुर स्थित उसके घर से पुलिस ने हिरासत में लिया।
आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। दरअसल, कैंट थाना क्षेत्र में कांधरपुर गांव निवासी रोहित पटेल इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। जिसकी पत्नी आरती की मूलरूप से भुता थाना क्षेत्र के केशरपुर निवासी मुंबई में रहने वाले अनुज पटेल से दो महीने पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।
जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इसकी भनक आरती के पति रोहित पटेल को हुई तो उसने अपनी पत्नी को डांटने के साथ मारा पीटा। जिसकी जानकारी आरती के प्रेमी अनुज पटेल हुई तो उसने अपने दोस्त विवेक प्रजापति के साथ मिलकर रोहित की हत्या का प्लान बनाया। जिसके बाद शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों दोस्त कांधरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने खाना खाया और रात करीब 11 बजे आरती के साथ मिलकर रोहित पटेल की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी देर रात करीब एक बजे मृतक के शव को पड़ोसी गांव पसगवां के खेत में फेंककर फरार हो गए।
पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हंसिया, खून से लथपथ कपड़े और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की हैं। वहीं आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली : सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पकड़े गए अभियुक्त, चार गिरफ्तार
