लखनऊ: सर्दी से बचने के लिए ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जरूरत पड़ने पर अलाव व अस्थायी रैन बसेरों की संख्या बढ़ाएं

अमृत विचार, लखनऊ। सर्दी का प्रकोप चरम पर है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों को सर्दी से बचाने के जरूरत के अनुसार अलाव, रैन बसेरे की संख्या में वृद्धि की जाये। ये निर्देश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को अफसरों को दिये।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग रैन बसेरे में अधिक से अधिक वक्त बिताये। बिना जरूरत बाहर खड़े न हों। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 2.86 लाख लोगों को कंबल वितरित किए जा चुके हैं। 1220 से अधिक स्थानों पर रैन बसेरा स्थापित किए गए हैं।

जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या में इजाफा किया जा सकता है। प्रमुख चौराहे, अस्पताल के आस-पास, बस स्टाप समेत दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर रैन बसेरे बनाये गये हैं। सभी जिलों के जिलाधिकारी लोगों को शीत लहर से बचाने के पर्याप्त इंतजाम करें। परिवहन विभाग को भी व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-फर्रुखाबाद: हाईवे पर ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत

संबंधित समाचार