गजब की AI तकनीकी ! Robot लड़ेगा कोर्ट केस, जज से करेगा बहस

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence)इस टेक्नोलॉजी का नाम आपने कभी ना कभी तो सुना ही होगा। ये टेक्नोलॉजी दुनिया बदलने की ताकत रखती है। रोबोर्ट या कोई मशीन इंसानों की तरहा बात कर सकती है। हमारी बात को समझ सकती है।

इस  तकनीकी के जरिए अब एक वैकल्पिक दुनिया की तलाश की जा रही है। ये दुनिया होगी जहां इंसानों का हर काम मशीनों के जरिए किया जा सकेगा। AI तकनीक पर नित नए-नए प्रयोग किए जा रहें है। एक नए रोबोट खास डेटा के साथ तैयार किया गया है, दुनिया का पहला ऐसा रोबोट है जो कोर्ट के सामने एक वकील की तरह इंसान का पक्ष रखने में सक्षम है।

कहा बन रहा है यह Robot,कैसे होगा ऑपरेट 

इस Robot को अमेरिकी कंपनी DoNotPay ने तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि DoNotPay दुनिया के पहला रोबोट वकील होगा, जो निगमों, नौकरशाही से कोर्ट में मुकदमा लड़ने के सक्षम होगा। रोबोट मोबाइल एप के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकेगा। बटन प्रेस करके रोबोट वकील के जरिए कोर्ट में मुकदमा दायर किया जा सकता है।

यह रोबोट वकील कोर्ट में कानूनी तथ्यों पर बहस करने में सक्षम होगा। इसे एआई सपोर्टेड स्मार्टफोन में ऐप के माध्यम से संचालित किया जा सकेगा। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कंप्यूटर वैज्ञानिक जोशुआ ब्राउनर ने इसे DoNotPay कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया है। पत्रिका न्यू साइंटिस्ट के अनुसार, रोबोट प्रतिवादी और अदालती कार्यवाही को ईयरपीस के माध्यम सुनकर जवाब देने में सक्षम होगा।

ये भी पढ़ें : बिहार की सुहानी ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण 

siliconreview-DoNotPay-the-Worlds-first-robot-lawyer-is-available-in-all-over-US-now

क्या कोर्ट के वकील को टक्कर ने पाएगा ये Robot?

DoNotPay कंपनी के संस्थापक और सीईओ जोशुआ ब्राउनर का दावा है कि इस Robot को केस लॉ का खास प्रशिक्षण दिया गया है। जो कि अपके क्लाइंड के केस को पूरी तरह समझने और रखने में पूरी तरहा सक्षम है।

इसे संविधान के कानूनों के प्रति खास कॉन्सेप्ट विकसित करने के लिए एक ह्यूमन वकील के ब्रेन जैसी सोच विसित की गई है। कोर्ट में सही तरीके से पक्ष ना रख पाने के कारण क्लाइंट को निराशा होती है। ऐसे में वकील का नया विकल्प अब तैयार है। 

289f9efc22

कब से Robot देगा वकील को को टक्कर  

इस साल कोर्ट में होगा प्रयोगकोर्ट में रोबोट का प्रयोग सुनकर अजीब जरूर लगता है लेकिन ये सच है। अगले महीने यानी यानी फरवरी से ये Robot अमेरिका की एक कोर्ट में वकीलों को टक्कर देगा। मामले की सुनवाई के दौरान DoNotPay के एआई रोबोट से सलाह ली जाएगी। ये पहला मौका होगा जब अदालती कार्यवाही में रोबोट की एंट्री होगी यह Robot कई ऐसे काम करेंगे जो आमतौर पर इंसान करते हैं।

साल 1956 से इसके लिए कार्य किया जा रहा है। एआई तकनीकी में इस दिशा में प्रयासों को चमत्कारिक ढंक से आगे बढाया है। अब तो रक्षा से लेकर इंडस्ट्रियों, कृषि और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्रों में रोबोट का प्रयोग किया जा रहा है। रोबोट को नए फील्ड में एक्सपेंड किया जा रहा है। हालांकि कुछ समय पहले तक इस तरह की कल्पना करना भी असंभव था जो की अब संभव है।

ये भी पढ़ें : UK की पहली कोशिश हुई नाकामयाब, लॉन्च वर्जिन ऑर्बिट रॉकेट उपग्रहों को तैनात करने के मिशन में विफल

संबंधित समाचार