पीलीभीत में दुखद हादसा: अलाव में गिरकर 78 साल के बुजुर्ग की मौत
परिवार में मचा कोहराम, नहीं की कोई कारवाई, घर पर अकेले थे मृतक, परिजन पहुंचे तो उड़े होश
पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद में कड़ाके की सर्दी के बीच एक दुखद हादसा हो गया। घर पर अकेले बुजुर्ग की अलाव की आग में गिरकर झुलसने के बाद दर्दनाक मौत हो गई। परिवार कोहराम मचा रहा। हालांकि किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
घटना शहर के वार्ड नंबर दो की है। मंगलवार को बुजुर्ग घर में ही थे। पास में ही रोज की तरह अलाव जल रहा था। इस दौरान किसी तरह बुजुर्ग अलाव में ही गिर गए और झुलस गए। जब कुछ देर बाद परिजन घर पहुंचे तो वह मर चुके थे। सभी के होश उड़ गए। परिवार में चीख पुकार मच गईं। आसपास के लोग भी हादसे को लेकर चर्चाएं करते रहे।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सेंट्रल बार के कुलविंदर बने अध्यक्ष और विवेक महासचिव
