बरेली: फर्जी नाम व फोटो लगाकर बेची पांच करोड़ की जमीन, महिला समेत चार पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कैंट, अमृत विचार। फर्जी नाम और फोटो लगाकर पांच करोड़ की जमीन बेचने के आरोप में महिला समेत चार के विरुद्ध कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सिविल लाइंस निवासी जसविंदर कौर पत्नी प्रीतम सिंह ओबराय ने बताया कि उन्होंने थाना कैंट के कांधरपुर में कृषि भूमि खसरा नंबर 395, 396 व 397 कुल क्षेत्रफल 0.5820 खरीदी थी। वे उस पर मालिकाना हक रखते हुए अभी तक काबिज हैं। 

आरोप लगाया है कि पीलीभीत के मझोला निवासी एक महिला ने धोखाधड़ी व षड़यंत्र करके उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए अपना फोटो लगाकर जसविंदर कौर उर्फ जसविंदर कौर पत्नी स्व प्रीतम सिंह बनकर उनकी सारी जमीन को पांच अलग-अलग लोगों को करोड़ों रुपये में बेच दिया। 3 जनवरी को उनके कर्मचारी ने उन्हें सूचना दी कि 5 लोग यह कहते हुए पहुंचे कि उक्त जमीन हमने खरीदी है। सूचना पाकर जमीन की असली मालकिन जसविंदर कौर वहां पहुंची तो उन्हें पता चला कि किसी महिला ने धोखाधड़ी से उनकी जमीन बेच दी। 

बाद में उन्हें पता चला कि बदायूं के दो व्यक्ति मुकेश व राजेश ने फर्जी महिला के जरिये 5 लोगों को बैनामे करा दिए हैं। बैनामा देखने पर पता चला कि उन पर फर्जी जसविंदर कौर, जिसका पता मझोला पीलीभीत लिखा है। जसविंदर कौर की तहरीर पर थाना कैंट पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचित अभिलेख बनाने, फर्जी फोटो, स्वयं के दस्तावेज बनाने व जमीनी मामले में खुर्द-बुर्द करने के आरोप में जसविंदर कौर उर्फ जसविंदर कौर पत्नी प्रीतम सिंह व उसके पुत्र लखविन्दर सिंह निवासीगण मझोला पीलीभीत व राजेश, मुकेश निवासी बदायूं समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कौड़ियों के भाव में बेच दी समिति की जमीन, सचिव समेत छह पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार