UP के बस्ती में चोरों ने Gas Cutter से ATM तोड़कर उड़ाई नकदी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में चोरों के एक गिरोह ने गैस कटर से एक एटीएम मशीन को तोड़कर उसमें रखे रखे करीब 20.52 लाख रुपये की नकदी उड़ा ले गए। मामले की जनकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को बैंक के मुंबई मुख्यालय से इसके बारे में फोन आया था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, एसएचओ कप्तानगंज शशांक शेखर ने तुरंत क्षेत्र में एक ही बैंक के तीन एटीएम की जांच की और कुछ भी असामान्य नहीं पाया। हालांकि, बाद में कुछ यात्रियों ने उसी क्षेत्र में एक फ्लाईओवर के नीचे एक एटीएम कियोस्क से धुआं निकलते देखा और पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने देखा कि चोर कैश बॉक्स और एटीएम मशीन के आगे के हिस्से को गैस कटर से काटकर ले गए हैं। एसपी ने कहा, हमने इसके बाद बैंक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘एटीएम का सीसीटीवी कैमरा हफ्तों से खराब पड़ा है। चोरी के समय अलार्म भी नहीं बजा। एटीएम के सामने वाले घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, लेकिन चोरों ने इसको ढंक दिया था।’’

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार

संबंधित समाचार