अयोध्या: चौपाल में ग्रामीणों ने सुनाई समस्याएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र की ग्राम पंचायत समाहाकला व गंगौली में शुक्रवार को चौपाल लगाई गई। ग्राम विकास विभाग की ओर से आयोजित चौपाल में समाहाकला पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ओएसडी प्रदीप कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के निर्देश दिए। 

चौपाल के बाद उन्होंने पंचायत भवन में स्थित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम पंचायत गंगौली में भी खंड विकास अधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी। चौपाल में ज्यादातर शिकायतें जॉब कार्ड, मनरेगा, आवास, नाली एवं बिजली की आई, वहीं मनरेगा भुगतान का भी मुद्दा लोगों ने उठाया। 

इस दौरान खंड विकास अधिकारी मनीष मौर्य, एडीओ पंचायत धनजीत, एडीओ कृषि अमित कुमार तिवारी, अनिल सिंह,  अवैद्य नाथ मिश्र, संजय सिंह, विनय दुबे, सौरभ सिंह, अजय सिंह, कोमल, वर्षा, ज्योति व प्रधान प्रतिनिधि अनिल तिवारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: प्री-पीएचडी कोर्स के लिए बने आठ नोडल केंद्र, Avadh University में कक्षाएं प्रारंभ

संबंधित समाचार