रामजी के नाम नहीं काम से मनुष्य ऊपर उठता है :दत्तात्रेय

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नौजवान अपनी दीक्षा, सबकी रक्षा व समरसता को जीवन में उतारे

सुल्तानपुर, अमृत विचार। मकर संक्रांति पर सामाजिक समरसता कायम करने का संकल्प दिलाते हुए शुक्रवार को केएनआईटी परिसर में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि भारत के अमृत काल में मन, समाज, राष्ट्र की कमजोरी दुर्बलता को दूर करना पडे़गा। विश्व के सामने एक श्रेष्ठ समाज के नाते खड़े होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन काल में यह दिखा सकते हैं। भारत के अंदर यह क्षमता है। भारत करवट ले रहा है। भारत के उत्थान अब प्रारम्भ हो गया है, इसलिए हमें अंधकार को दूर कर प्रकाश को ले जाकर जहां-जहां अंधकार है, वहां रोशनी पहुंचना पडे़गा। दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज मकर संक्रांति उत्सव पर स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए दत्तात्रेय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत के नव संक्रांति के जिस महाभियान को लेकर चला है, उसमें देश के नौजवान, अपनी दीक्षा, सबकी रक्षा, समानता के समरसता के इस मंत्र को अपने जीवन में उतारें। नव संक्रमण का काल इस धरती पर उतारने के प्रयत्न सामूहिक प्रयास, संकल्प, भाईचारे, प्रमाणित पुरुषार्थ से करके दिखायें। उन्होंने कहा कि यदि श्रीकृष्ण की महानता, श्रीराम की श्रेष्ठता का अपने जीवन में स्थान नहीं है, हमारे जीवन के आचरण, व्यवहार, परिवेष, घरों, परिसर, परिवेश में उतारना नहीं है तो केवल रामजी की श्रेष्ठता बताने से कुछ नहीं होगा। रामजी के नाम से नहीं रामजी के काम से मनुष्य ऊपर उठता है। हां इतना जरूर है कि राम जी के काम करते हुए रामजी का नाम लेना पड़ता है। जैसे भारत माता की जय बोलने से देश भक्ति नहीं होती। भारत माता के जयकारे के लिए जीवन में प्रामाणिक से निस्वार्थ, बुद्धि, प्रयत्न और परिश्रम से करेगा तभी भारत माता की जय बोलने के लिए नैतिक अधिकार मिलता हैं।

उन्होंने कहा कि हमने एक हजार वर्ष के संघर्ष से कई प्रकार के अनुभव खोये, अपमान सहन किये, दमन चक्र चला, गुलाम बनकर रहे। हमारे पूर्वजों ने कितने प्रकार के कष्ट को सहन किया, त्याग और बलिदान करके इस देश को स्वतंत्र बनाने के लिए उन्होंने प्रयत्न किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रान्त प्रचारक रमेश, सह प्रान्त प्रचारक मुनीष, प्रान्त प्रचारक प्रमुख राम चन्द्र, विभाग प्रचारक अजीत, विभाग संघचालक डॉ. रमाशंकर मिश्र, विभाग कार्यवाह नवीन श्रीवास्तव, जिला संघचालक डॉ. एके सिंह, जिला सह संघचालक अजय गुप्ता व जिला कार्यवाह डॉ पवनेश मिश्र, जिला प्रचारक आशीष, दिलीप बरनवाल रहे।

ये भी पढ़ें - माता पिता वा गुरु की सेवा से ही मुक्ति संभव :शास्त्री 

संबंधित समाचार