सेना दिवस: CM योगी और Deputy CM केशव मौर्य ने दी बधाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सेना दिवस पर सैन्‍यकर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है मां भारती के वीर सपूतों व उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि प्रबल और सक्षम भारतीय सेना वीरता,साहस,बलिदान एवं दृढ़ता की पावन परंपरा का निर्वहन करते हुये शांति व सम्मान के लिए निरंतर सेवारत है।

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने थल सेना दिवस पर कहा है कि अपनी वीरता एवं पराक्रम से अंतिम सांस तक मां भारती की रक्षा हेतु जीवन समर्पित करने वाले भारतीय सैनिकों को सादर नमन। समस्त भारतीय सैनिकों एवं देशवासियों को थल सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें -विधान परिषद की पांचों सीटों पर मिलेगा जनता का आर्शीवाद: भूपेंद्र चौधरी  

संबंधित समाचार