Agniveer Recruitment 2023: कानपुर में अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा शुरू, 14 केंद्रों पर 4200 परीक्षार्थी शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Agniveer Recruitment 2023 कानपुर में अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा शुरू।

Agniveer Recruitment 2023 कानपुर में वायुसेना की अग्निवीर भर्ती के लिए 14 केंद्र बनाए गए। इसमें हर केंद्र पर 300 परीक्षार्थी बैठे। करीब 4200 परीक्षार्थी एक दिन में ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हो रहे।

कानपुर, अमृत विचार। Agniveer Recruitment 2023 शहर में बुधवार से वायुसेना की अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही। इसके लिए शहर में 14 केंद्र बनाए गए। हर केंद्र पर 300 परीक्षार्थी बैठे। एयरफोर्स के साथ पुलिस व प्रशासन ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली।

वायुसेना की परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया। सुरक्षा को देखते हुए केंद्र के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया। मॉनिटरिंग के लिए मजिस्ट्रेट भी मुस्तैद किए गए। करीब 4200 परीक्षार्थी एक दिन में ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हो रहे। साथ ही एयरफोर्स कर्मी खुद सेंटर के बाहर मुस्तैद हैं। करीब 4200 परीक्षार्थी एक दिन में ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हो रहे।

इन सेंटरों पर हो रही परीक्षा

एलेन हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एसएन टेक्नोलॉजिज, सुभाष्ति स्किल डेवपलमेंट सेंटर, एएलएस इंफोटेक, जेएमडी डिजिटल सॉल्यूशन, महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज, एमजीए इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक, रूपरानी इंफोटेक, द लर्निंग स्पेस, उमा डिजिटल ऑनलाइन मॉक एंड असेसमेंट सेंटर।

 

संबंधित समाचार