बहराइच: स्नातक निर्वाचन पर सपा ने की बैठक, बनाई रणनीति   

बहराइच: स्नातक निर्वाचन पर सपा ने की बैठक, बनाई रणनीति   

बहराइच, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी कार्यालय में बृहस्पतिवार को गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सपा के अधिकृत प्रत्याशी करुणा कांत मौर्या को जिताने की रणनीति के लिए बैठक हुई। जिसमें नगर पालिका क्षेत्र बहराइच व चितौरा ब्लॉक के पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। सपा कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट ने की।

बैठक का संचालन सपा नेता मोहम्मद तारिक ने किया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को पार्टी के प्रत्याशी को विजई घोषित कराने हेतु मोहल्ला-मोहल्ला जाकर सभी मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनके मत व समर्थन के लिए निर्देशित किया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए राम हर्ष यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के युवा, बेरोजगार नवयुवकों-युवतियां व  शिक्षामित्रों  को झूठे रोजगार के सपने दिखाकर उन्हें छलने का काम भाजपा ने किया, भाजपा की गलत नीतियों से परेशान हमारा बेरोजगार नवयुवक शिक्षामित्र एवं बड़ी संख्या में भाजपा से त्रस्त मतदाता का मत एवं समर्थन इस बार समाजवादी पार्टी के पक्ष में पड़ने जा रहा है। 

बैठक में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तेजे खान, नि० जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान , मोहम्मद अफ़साल शानू , खादिम अली उर्फ चांद बाबू, इरफान अहमद छोटू, धनंजय सिंह, राहुल गौतम, सुमन शर्मा, मनुदेवी, नासिर अली खान, रामप्रताप गुप्ता ,मोहम्मद अली, सुधाकर सिंह,संत कुमार पासी,  एडवोकेट मिथुन बाल्मीकि, तुफैल खान नाना सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -  बांदा: अवैध खनन पर DM ने लगाया 1 करोड़ 85 लाख से ज्यादा का जुर्माना