हरदोई: छत पर Work Out कर रहे युवक को बंदरों ने दौड़ाया, घायल की इलाज के दौरान हुई मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नहीं थम रहा बंदरों का आतंक

अमृत विचार, बेनीगंज/ हरदोई। नगर में इन दिनों बन्दरो ने काफी आतंक मचाया हुआ है, बन्दरो ने लोगों को रास्तों में चलना दूभर कर रखा है। बन्दरों के भय की वजह से ही नगर मे एक युवक एक मंजिल इमारत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते चलें कि नगर निवासी मोन्टी मिश्रा पुत्र लवकुमार मिश्रा रविवार को दोपहर के समय अपने मकान की छत पर वर्कआउट करने गए थे कि उसी समय उन्हें बन्दरों ने दौड़ा लिया।  

बन्दरों से बचने की हड़बड़ी में मोंटी मिश्रा एक मंजिल इमारत से नीचे गिर गए, जिससे उनके सर में काफी गंभीर चोटें आई। आनन-फानन में परिवारीजन उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोथावां ले गए, जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने रिफर कर दिया। देर शाम उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही कस्बे में शोक की लहर छा गई।

ये भी पढ़ें -Video: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर बोले स्वामी प्रसाद - ऐसे पाखंडियों ने किया देश का बंटाधार 

संबंधित समाचार