ओरी चिरैया अंगना में फिर आजा... जागृति मेला और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नानपारा, बहराइच। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा जागृति की ओर से नगर के स्टेशन रोड स्थित डालमिया धर्मशाला में जागृति फन मेला एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अजीत परेश व विशिष्ट अतिथि सीओ राहुल पांडेय रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राधिका सिंघानिया के गणेश वंदना से हुई ।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा ओरी चिरैया अंगना में फिर आजा पर.. मंचन किया, जिसको लोगों ने सराहा। आकृति टेकडीवाल ने बैखौफ आजाद जीना मुझे... गीत पर नित्य प्रस्तुत किया तथा मारवाड़ी जागृति महिला शाखा द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर नाटक की मनमोहक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में जागृति फन मेला मे बच्चों के खेलकूद के साथ खाने-पीने के लगाए गए स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे।
10.jpg)
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा जागृति की ओर से उप जिलाधिकारी अजीत परेश, क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय, क्राइम स्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ,अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश भीमराजका, प्रांतीय उपाध्यक्ष नेहा दोचानिया, डॉक्टर अंकिता टेकडीवाल आदि को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शाखा की ओर से अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि आज समाज में महिलाओं का स्थान पुरुष से कम नहीं है। समाज के कार्यों से लेकर राष्ट्र के कार्यों तक महिलाओं का योगदान है। हमारी भारतीय संस्कृत में नारी का सम्मान सर्वोपरि है। क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने कहा कि महिलाएं आज के युग में पुरुषों से कम नहीं है। सभी क्षेत्रों में महिलाओं की सहभागिता है। नारी परिवार से लेकर समाज व राष्ट्र के उत्थान की अहम कड़ी है।
इस मौके पर महिला शाखा जागृति की अध्यक्ष अनामिका, क्षमा सिंघानिया, अनुजा टेकडीवाल, नमिता खेमका, विनीता मनीरामका, अंजू टेकडीवाल ,गुड़िया गोयल, सोनल टेकडीवाल, राशि शाह, रितु सिंघानिया, रोली मनीरामका, प्रियंका सिंघानिया, डिंपल मित्तल, श्वेता टेकडीवाल, क्षमा खेतान,सीमा टेकडीवाल सहित काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अनपढ़ लड़के से नहीं करूंगी शादी ...रुपए की गिनती करने में कमजोर निकला दूल्हा तो बोली दुल्हन
