बरेली: 14495 छात्र-छात्राएं देंगे 10वीं-12वीं की परीक्षा, बनाए गए 21 केंद्र
बरेली, अमृत विचार। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। बोर्ड की ओर से डेट शीट जारी किए जाने के बाद परीक्षा की विभागीय तैयारियां तेज हो गई हैं। परीक्षा के लिए जनपद में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 14495 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इनमें 10वीं के 7628 और 12वीं के 6867 परीक्षार्थी हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में कौन मारेगा बाजी?, तैयारियों में जुटा भाजपा-सपा खेमा
सीबीएसई की ओर से जारी डेट शीट के मुताबिक 10वीं की 21 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलेंगी। सीबीएसई केे सिटी कोऑर्डिनेटर वीके मिश्रा के मुताबिक परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीबीएसई की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा सुबह की पाली में 10.30 से 1.30 बजे तक कराई जाएंगी। सभी केंद्रों पर बिजली, फर्नीचर, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दी गईं हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 81 स्कूल हैं , जिनमें से 21 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाकर पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपयोग में आने वाले सामान को ही साथ लाने की अनुमति रहेगी। सभी परीक्षार्थियों को इसी महीने के अंत तक एडमिट कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र वितरण के बाद 15 मिनट का अतिरिक्त समय उसे पढ़ने के लिए दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की मौत, हत्या की आशंका
