अयोध्या: स्वच्छ भारत मिशन में रैंक पाने की कवायद में जुटा नगर निगम
‘हमें दें कूड़ा खुले में न फेंके’ के नारे के साथ आज निकाली जाएगी जनजागरण रैली
अयोध्या, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत रैंकिंग स्पर्धा में शामिल नगर निगम अयोध्या स्वच्छता को लेकर कई तरह की कवायद में जुटा है। एक तरफ जहां लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं छात्र-छात्राओं के जरिये भी घर-घर स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए विद्यालयों में विविध आयोजन करने की तैयारी है।
स्वच्छता को लेकर ही ‘हमें दें कूड़ा खुले में न फेंके’ के नारे के साथ नगर निगम परिसर से बुधवार को जनजागरण रैली निकाली जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्कूलों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया कि आगामी छह से 10 फरवरी तक 100 स्कूलों में स्वच्छता को लेकर सुबह 9.30 बजे से जनजागरण के कार्यक्रम होंगे।
छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को उनके मोबाइल पर स्वच्छता ऐप डाउनलोड कराया जाएगा। नगर निगम की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक फरवरी को सुबह आठ बजे स्वच्छता रैली निकाली जाएगी जो चौक होकर वापस निगम परिसर में समाप्त होगी।
कूड़ा हमे दें सड़क पर या खुले स्थान पर न फेंके का संदेश देने वाली इस रैली के माध्यम से शहरवासियों को यह बताया जाएगा कि वे अपने घर का कूड़ा डोर टू डोर कूड़ा लेने वाले सफाई मित्रों को ही दें। डोर टू डोर के प्रभारी राजेश वर्मा का कहना है कि अभी लोगों से यह अपील की जाएगी उसके बाद लोग यदि कूड़ा खुले स्थान पर या सड़क पर फेंकते पाएंगे तो उनके विरुद्ध जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नाटकीय मंचन से अमर शहीदों को किया याद, एनडी डीएवी में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
