बरेली: एलायंस बिल्डर्स मामले में दोबारा क्राइम ब्रांच करेगी जांच, इंस्पेक्टर भरत वर्मा को बनाया विवेचक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सुपर सिटी कॉलोनी में प्लाटों का आवंटन करने के बाद रजिस्ट्री न कराने के मामले में एलायंस बिल्डर्स पर पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है। मामले में एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने क्राइम ब्रांच को दोबारा से मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। अब क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर भरत वर्मा नए सिरे से जांच करेंगे।

2018 में बारादरी थाने में सुपर सिटी रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी के महासचिव सुभाष चंद्र झा की तहरीर पर एलायंस बिल्डर्स के प्रमोटर और डेवलपर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस पूरे मामले में एलायंस बिल्डर्स के निदेशक युवराज सिंह को नामजद किया था। विवेचना के बाद इसमें अरविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के नाम बढ़ाए गए थे। तत्कालीन विवेचक ने दो को नोटिस भी तामील कराए थे। 

बाद में क्राइम ब्रांच द्वारा मामले की विवेचना की गई तो डायरेक्टर युवराज सिंह के खिलाफ चार्जशीट लगा दी गई थी। सुभाष चंद झा ने फिर से गंभीर आरोप लगाया। जिसके बाद एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने दोबारा मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। सीओ क्राइम आरके मिश्रा के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर भरत वर्मा विवेचना करेंगे।

एलायंस बिल्डर्स मामले में क्राइम ब्रांच को अग्रिम जांच के आदेश दिए हैं। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर भरत वर्मा सीओ क्राइम के पर्यवेक्षण में विवेचना करेंगे। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी-अखिलेश कुमार चौरसिया, डीआईजी/एसएसपी।

ये भी पढ़ें- Pubg खेलते-खेलते हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने अंडमान निकोबार से बरेली पहुंची लड़की

संबंधित समाचार