बरेली: दो दिन से लापता युवक का मिला शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
बरेली, अमृत विचार। देवरनियां थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता एक युवक का शव बुधवार को बरामद हुआ। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र के मुताबिक, मृतक युवक की मां गुड़िया ने अपने बेटे 28 जनवरी को थाना देवरनियां में अपने बेटे फरमान खान की गुमशुदी के रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन बुधवार को पता चला कि मुडिया जागीर के ही दानिश व शाकिब ने फरमान को पकड़ा और पकड़ कर अपने साथ ले गए और फिर वापस मुड़िया आ गए क्योंकि दानिश फरमान व उसके परिवार से रंजिश मानता है।
ये भी पढ़ें- बरेली: इस बार का बजट आम जनता के लिए समर्पित, महिलाओं को दी गई विशेष छूट
मुड़िया जागीर गांव निवासी अमान ने बताया कि उनका भाई फरमान खान 27 जनवरी को रात 8.30 बजे गायब हो गया था। उन्होंने 28 जनवरी को उसकी गुमशुदगी भी थाना इज्जतनगर में दर्ज कराई थी। 1 फरवरी को उसका शव मुड़िया जागीर गांव में कांशीराम कॉलोनी के पीछे झांड़ियों में मिला।
बताया कि उसके गले पर गले, सीने और चेहरे पर चोट के निशान थे। अमान ने गांव के एक युवक और उसके बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि युवक की बहन को एक युवक कुछ दिन पहले लेकर चला गया था। वह युवक फरमान का दोस्त था। जिससे गांव का युवक फरमान से रंजिश मानने लगा। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सूचना पर देवरनिया पुलिस के अलावा एएसपी समेत अन्य पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम घटना स्थल पर पहुंची।
ये भी पढ़ें- बरेली: मुंशी नगर के बाशिंदे सड़क को लेकर परेशान, कई बार शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने नहीं ली सुध
