.jpg)
बरेली: रबर फैक्ट्री प्रकरण राष्ट्रपति भवन पहुंचा, मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब
युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष के पत्र का राष्ट्रपति भवन ने लिया संज्ञान
बरेली, अमृत विचार। रबर फैक्ट्री की करीब 18 अरब रुपये कीमत की जमीन वापस लेने के लिए राज्य सरकार बॉम्बे हाईकोर्ट में केस लड़ रही है। इसके साथ ही युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष आशीष अग्रवाल भी उच्च स्तर पर केस की मजबूत पैरवी की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने रबर फैक्ट्री प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में भी जनहित याचिका दायर की है, जो कुछ दिन पहले ही स्वीकार हो चुकी है। जल्द उसमें सुनवाई होने वाली है।
कुछ माह पहले आशीष अग्रवाल ने कानून मंत्री किरेन रिजीजू से मुलाकात कर बॉम्बे हाईकोर्ट के केस को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर कराने के लिए गुहार लगाई थी। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था। इस संबंध में राष्ट्रपति को भी पत्र भेजा था। मामले में राष्ट्रपति भवन के अवर सचिव पीसी मीना ने प्रदेश के मुख्य सचिव से रबर फैक्ट्री प्रकरण में प्रगति रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ केस में अपडेट की जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसकी जानकारी राष्ट्रपति भवन से ईमेल के जरिए आशीष अग्रवाल को भी भेजी है।
आशीष ने 26 नवंबर 2022 को राष्ट्रपति को पत्र भेजा था। युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए भी समय मांगा लेकिन अभी समय नहीं मिला है। इधर शुक्रवार को आशीष अग्रवाल ने राष्ट्रपति भवन से आई मेल पर राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति देने पर विचार करने का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सबा ने सोनी बनकर अंकुर के साथ लिए सात फेरे, अगस्त मुनि आश्रम में हुआ विवाह
Comment List