लखनऊ: पति की प्रेमिका को घर बुलाकर पत्नी ने पीटा, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सआदतगंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी की पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। महिला ने अपने परिजनों की मौजूदगी में उसकी पिटाई कर और सार्वजनिक तौर पर अपमानित भी किया था। किसी तरह वहां से बचकर निकली प्रेमिका ने ठाकुरगंज कोतवाली में शिकायत की थी।

ठाकुरगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि गत 6 जनवरी की शाम करीब चार बजे सआदतगंज रामनगर मोहल्ला निवासिनी प्रिया ने कॉल कर उसे घर बुलाया था। जब वह उससे मिलने पहुंची तब प्रिया अपने पिता रामजी और मां के साथ उससे नोंकझोंक करने लगी। प्रिया उसे अपने पति से दूर रहने के लिए हिदायत देते हुए गालियां देने लगी। 

जब युवती ने विरोध किया तब प्रिया ने परिजनों के संग मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह वहां से बचकर निकली युवती ने ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई। युवती का कहना है कि प्रिया के पति विजय कश्यप से उसकी गहरी दोस्ती थी, लेकिन कुछ महीने पहले उसने विजय से दूरी बना ली थी। बावजूद इसके प्रिया उस पर शक करती थी। 

आरोप है कि मारपीट के दौरान लोग उसका वीडियो बनाते रहे। मगर किसी ने भी उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई। सआदतगंज थाना प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि यह मामला विवाहेत्तर संबंध से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-सरकार बंदरों की करा रही नसबंदी...अखिलेश यादव ने BJP नेताओं को बताया धार्मिक साइंटिस्ट

संबंधित समाचार