बरेली: पुलिस ने कर ली मेरी बाइक चोरी, युवक ने लगाए गंभीर आरोप
बरेली, अमृत विचार। जिन पुलिस वालों की बदौलत हम रात को बेफ्रिक होकर कर सोते हैं। वह चोरों से हमारे घर और सामान को सुरक्षित रखते हैं, लेकिन एक शराबी युवक ने पुलिस पर चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह शराब पीने का आदी है। 18 जनवरी को शराब के नशे में उसने सड़क पर अपनी बाइक खड़ी की तो पुलिस वाले ने उसकी जेब से चाबी निकाल कर उसकी बाइक चोरी कर थाने ले गए। जब वह अपनी बाइक लेने थाने गया तो उसे वहां से भगा दिया। बाइक न मिलने पर आज पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है।
थाना भोजीपुरा के फरीदापुर जागीर के रहने वाले रघुवीर सरन पुत्र मदनलाल ने बताया कि वह 28 जनवरी की रात अपने घर के सामने मेडिकल स्टोर के पास बैठ कर शराब पी रहा था। वहीं पर उसकी बाइक खड़ी थी। आरोप है कि इस दौरान इंस्पेक्टर भोजीपुरा आए और उसकी जेब से चाबी निकाल कर उसकी बाइक चुरा ले गए। इसकी शिकायत उसने थाना भोजीपुरा में की। वह थाने में अपनी बाइक लेने पहुंचा तो उसे भगा दिया। आज तक उसे बाइक नहीं मिली। निराश होकर आज वह एसएसपी कार्यालय पहुंचा और कप्तान को शिकायत कर बाइक दिलाने की मांग की है।
वहीं आरोप पर भोजीपुरा थाना प्रभारी अजय पाल सिंह का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है।
यह भी पढ़ें- बरेली: लोन दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 29 हजार, SSP से लगाई न्याय की गुहार
