अयोध्या: टंकी तो बनी फिर भी नसीब नहीं हो रहा पीने का पानी
लोगों का आरोप- पाइप लाइन फटने से सड़कों पर बहता है पानी
अमृत विचार, पूरा बाजार, अयोध्या। क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पानी की टंकी तो बना दी गई बावजूद इसके लोगों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है।
विकासखंड पूराबाजार के ग्राम पंचायत अंजना में जल निगम की ओर से वर्ष 2019 में पानी सप्लाई के लिए एक टंकी का निर्माण कराया गया और पानी की व्यवस्था के लिए गांव में पाइप लाइन बिछाई गई है। लेकिन जब मोटर चलता है तो पाइप लाइन फट जाती है और सारा पानी सड़कों पर फैल जाता है, लोगों को पीने के लिए नसीब भी नहीं हो पाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की भी गई लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।
पूरा बाजार क्षेत्र के भिदूरा निवासी अशोक तिवारी, हरिनरायनपुर के सदानंद पांडे, अंजना के धीरेंद्र पांडे, देवेंद्र ओझा, विनय कहते हैं कि गांव में जो पाइप बिछाई गई है जब कभी पानी सप्लाई के लिए मोटर चलाई जाती है तो पानी घरों में सप्लाई होने के बजाय पाइप फट कर जगह- जगह पानी निकलने लगता है जिससे गांव की गलियों में कीचड़ हो जाता है। अभी तक गांव के सभी मजरों के अंदर पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन भी नहीं बिछाई गई है।
प्रधान नंद कुमार यादव का कहना है कि टंकी निर्माण के साथ ग्राम पंचायत के 12 मजरों में पानी सप्लाई के लिए पाइप बिछानी थी, जो कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। मोटर चलते ही पाइप फट जाती है और पानी बाहर निकलने लगता है, मामले की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की गई है लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। जल निगम के जेई लाल बिंद से इस परियोजना पर खर्च होने वाली धनराशि के बारे में पूछा गया तो टालमटोल करते रहे सिर्फ इतना कहा कि जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें :- बहराइच: तंबाकू सेवन पर अंकुश के लिए युवाओं की भागीदारी अहम: सीएमओ
