हरदोई के पौराणिक श्रवण देवी मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण, मंत्री नितिन अग्रवाल के प्रयास से जारी हुई धनराशि 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। जिले के अति प्रसिद्ध पौराणिक श्रवण देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए शासन ने एक करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं। नगर विधायक व आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के प्रयासों से सरकार ने श्रवण देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए उक्त धनराशि जारी की है ।

बताते चलें दक्ष के यज्ञ में पति का अपमान होने पर जब सती यज्ञ में कूद गई थी तब आक्रोशित शिव शंकर ने सती का शरीर गोद में उठाकर तांडव करना शुरू कर दिया था। इसी तांडव के दौरान उक्त स्थल पर माता सती का कान गिरा था जिस कारण इस स्थान का नाम श्रवण देवी पड़ा इसका उल्लेख देवी पुराण में भी है इस पौराणिक मंदिर का उल्लेख है। जिले में ही नहीं बल्कि आसपास जिलों में भी इस प्राचीम मंदिर का अत्यधिक महत्व है । नगर के अधिकांश मांगलिक कार्यों से पूर्व यहां पर पूजन करना लोग नहीं भूलते हैं। प्रतिवर्ष यहां पर यज्ञ का आयोजन होता है। शरद पूर्णिमा पर यज्ञ समापन के दिन खीर का प्रसाद लेने के लिए हजारों भक्त यहां पर पहुंचते हैं उक्त ऐतिहासिक स्थल का तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भी सौंदर्यीकरण कराया था।  पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा भी इस पवित्र ऐतिहासिक स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए तमाम धनराशि अवमुक्त करा कर यहां सौंदर्यीकरण कराया गया।

ये भी पढ़ें - PAC जवान ने खुद को बताया डीजीपी मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर, नौकरी का झांसा देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपये

संबंधित समाचार