बरेली: मथुरा के कार चालक का शव होटल के कमरे में मिला, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली,अमृत विचार। शहर के एक होटल में कार चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ड्राइवर ने होटल के कमरे में क्यों फांसी लगाई इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। वह अपने मालिक के साथ मथुरा से बरेली में आया था।

यह भी पढ़ें- बरेली: बीएससी की छात्रा के इंस्टाग्राम पर भेजे अश्लील मैसेज, दी जान से मारने की धमकी

मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र के रदई भूर्ज का रहने वाला 40 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र पदम सिंह मथुरा के थाना गोविंदपुर के मखानी के रहने वाले सराफा व्यापारी गौरव की कार चलाता था। काम के सिलसिले में अक्सर गौरव का बरेली आना रहता था। आज भी सुबह आठ बजे वह विक्रम के साथ बरेली आया था। विक्रम को वह आर्य समाज गली में होटल न्यू मारवाड़ी में छोड़ गया था। शाम चार बजे के समय गौरव ने विक्रम को फोन किया, लेकिन तीन चार कॉल जाने के बाद भी विक्रम का फोन नहीं उठा। 

गौरव ने होटल के रिसेप्शन पर फोन करके विक्रम से बात कराने को कहा। रिसेप्शनिस्ट ने कमरे में एक कर्मचारी को भेजा लेकिन कमरा अंदर से बंद था। कर्मचारी ने काफी आवाज लगाई लेकिन विक्रम ने कोई जवाब नहीं दिया कर्मचारी ने आकर यह बात रिसेप्शन पर बताई। कुछ देर बाद गौरव भी वहां पर आ गया।

गौरव ने विक्रम को काफी देर आवाज दी लेकिन दरवाजा नहीं खुला उसके बाद जब खिड़की से कमरे में झांक के देखा तो विक्रम का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। होटल में हड़कंप मच गया। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बदायूं रोड पर नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों से हुई झड़प

संबंधित समाचार