अयोध्या: डीआईजी ने मेडल पहनाकर शूटिंग खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

भवदीय शूटिंग रंज के 13 खिलाड़ी बनारस में नेशनल मास्टर गेम में हुए थे शामिल

अयोध्या, अमृत विचार। बनारस में आयोजित 53वीं नेशनल मास्टर गेम में अयोध्या से 13 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इनका नेतृत्व भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या के अध्यक्ष एवं मंडल कोच शनि वर्मा ने किया था। खिलाड़ियों में सीओ सदर अयोध्या डॉ. राजेश तिवारी व सीओ मिल्कीपुर आशुतोष मिश्र को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। डीआईजी मुनिराज जी ने सीओ सदर व सीओ मिल्कीपुर को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। 

इसके अलावा प्रबंधक भवदीय ग्रुप अवधेश वर्मा को सिल्वर मेडल, डॉ. डीआर भुवन को एक सिल्वर एक ब्रांच मेडल, एसआई अजीत पासवान ब्राउज मेडल, डॉ. महेंद्र सिंह विष्णु सिल्वर ब्राउज मेडल, विजय राय गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सिल्वर मेडल, शालिनी राय सिल्वर मेडल, जैनुल खान ब्राउनज मेडल प्राप्त हुए है। खिलाड़ियों के अयोध्या आने पर अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने सभी खिलाड़ियों को अपने कार्यालय में मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर में व्यापारी के घर में लगी आग, लाखों का नुकसान  

संबंधित समाचार