लो भाई आ गई इलेक्ट्रिक बुलेट, सिंगल चार्ज में 125 Km तक करें ड्राइव

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। देश में आज इलेक्ट्रिक वाहन चलन में हैं न पेट्रोल का झंझट न ही पॉल्यूशन की फिक्र बस चार्ज करों और जितना घुमना है घुमों पर कही ना कहीं एक कमी थी इलेक्ट्रिक वाहन चलाते समय वह बुलेट वाला फील नहीं आता था।

लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए अब मार्केट में आ गई है बुलेट जैसे लुक वाली एक इलेक्ट्रिक बाइक  Aarya Commander इसे गुजरात बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी आर्या ऑटोमोबाइल्स ने बनाया हैं। जानकारी के अनुसार इस बाइक को अगले महीने बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

इस बाइक के लुक रॉयल एनफील्ड की मशमहूर बाइक थंडरबर्ड की तरह हैं। कंपनी ने इसमें स्पिलट कुशन सीट, पैसेंजर फुट रेस्ट और डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल दिया है। राउंड शेप एलईडी हेडलाइट और फ्यूल टैंक के नीचे बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का सेक्शन दिया गया है।

इसमें कंपनी ने LED टेललाइट के साथ एलईडी टर्न सिग्नल लैंप्स दिए हैं। बाइक के अन्य कंपोनेंट्स की बात करें तो इसमें 17 इंच का अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिया गया है।  DC हब इलेक्ट्रिक मोटर से चलने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने डुअल सस्पेंशन शॉक ऑब्जर्वर दिया है। क्लॉसिक स्टाइल वाली इस बाइक में तीन ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं, जो कि इको, स्पोर्ट और इंसेन के नाम से जाने जाते हैं।

कंपनी का कहना है कि इस बाइक का कुल वजन 135 किलोग्राम है। Aarya Commander बाइक में कंपनी ने 4.4 kWh की क्षमता वाला लिथियम-इऑन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो कि IP 67 सर्टिफाइड है। कंपनी का कहना है 3000 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये बाइक सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 5 घंटे का समय लगेगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक में जीपीएस नेविगेशन, एयर-कूलिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, टीएफटी कलर डिस्प्ले, रिवर्स असिस्ट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Kanpur News : Greenpark Cricket के 78 वर्षों का इतिहास बताएगी Visitor Gallery, सचिन से लेकर धोनी कर चुके तारीफ

संबंधित समाचार