मथुरा: कुट्टू के आटे की पकौड़ी-पूरी खाने से 25 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती
मथुरा, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर्व पर थाना गोविंद नगर के बिरला मंदिर के समीप लक्ष्मीनगर कॉलोनी में कुटू के आटे से बने खाद्य पदार्थ खाने से 25 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। जिन्हे हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल के साथ ही अलग अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल में भर्ती लोगों से उनका हालचाल जानकर इलाज के उचित इंतजाम का भरोसा दिलाया।
बताया जाता है कि महाशिवरात्रि पर्व पर बिरला मंदिर के समीप लक्ष्मीनगर कॉलोनी के कुछ लोगों ने व्रत में खाने के लिए पास ही स्थित एक दुकान से कुटू का आटा खरीदा, लेकिन शाम को कुटू के आटे से बनी पूरी और पकौड़ी खाते ही लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। कुछ ही देर में आसपास के कई अन्य लोग भी बीमार होने लगे। जिन्हे तत्काल विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग भी बीमार है। शंकर की बेटी प्रियंका, कोमल, डॉली बेटा आकाश के अलावा तारा पुत्री रामकिशन, पूजा सैनी पत्नी संदीप, आरती पत्नी शुभम, नैना पुत्री नेत्रपाल आदि शमिल है। उपचार कर रहे चिकित्सक के अनुसार अब सभी लोग खतरे से बाहर हैं। जल्द ही सभी लोगों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
