शाहजहांपुर: लावारिस गोवंश को प्राथमिक स्कूल में किया बंद, मचा हड़कंप
अधिकारियों में मचा हड़कंप, कोतवाली-नायब तहसीलदार पहुंचे
जलालाबाद, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र में लावारिस पशुओं से किसानों और लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में छुट्टा पशुओं को खेत में फसल चरते देख लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने पशुओं को प्राथमिक स्कूल के परिसर में बंद कर दिया। सूचना से तहसील क्षेत्र के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस और राजस्व अधिकारियों के गोवंशीय पशुओं के संरक्षण का आश्वासन देने पर करीब दो घंटे बाद लोग मान गए और पशुओं को स्कूल परिसर से बाहर निकाल दिया।
जलालाबाद क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे ग्रामीणों ने गांव में लावारिस गोवंश से परेशान होकर करीब 150 से अधिक पशुओं को घेर कर सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। जिससे प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में वारा गोवंश से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं।
किसान रात दिन फसलों की रखवाली करते हैं। उसके बाद भी आवारा गोवंश खेतों में घुसकर उनकी फसल को चट कर जाते हैं। जानवरों को स्कूल में बंद करने की सूचना पर कोतवाल प्रवीण सोलंकी और नायब तहसीलदार अनुराग दुबे मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही जानवरों के संरक्षण के लिए गौशाला की व्यवस्था कराई जाएगी। इस पर गांव वाले मान गए और स्कूल में बंद जानवरों को मुक्त कर दिया। सरकारी स्कूल से गोवंशीय पशुओं को बाहर कराने के बाद ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: भाइयों से झगड़े के बाद युवती ने पुल से नदी में लगाई छलांग, मौत
