Hamirpur: रोडवेज बसों में किराए चोरी पर डिपो के ARM निलंबित, बांदा के दो सहायक यातायात निरीक्षकों पर भी गिरी गाज

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

परिवहन निगम की बसों में किराए की चोरी पर हमीरपुर डिपो के एआरम निलंबित।

परिवहन निगम की बसों में किराए की चोरी पर हमीरपुर डिपो के एआरम निलंबित। इसके साथ ही बांदा के भी दो सहायक यातायात निरीक्षकों पर भी गाज गिरी।

हमीरपुर, अमृत विचार। परिवहन निगम की बसों में किराया वसूली कर टिकट न देकर राजस्व की चोरी करने की गाज आखिरकार हमीरपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अकील अहमद खां पर गिर गई। मंगलवार को प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने उन्हें निलंबित कर दिया। 

नौ फरवरी को 10.23 बजे महोबा डिपो की बस संख्या यूपी 95 एटी-0108 में झांसी के प्रवर्तन दल ने छिरका गांव के निकट निरीक्षण किया। जिसमें 56 यात्री यात्रा करते मिले थे। जिसमें 34 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। महोबा डिपो की बस में हमीरपुर डिपो परिक्षेत्र में 34 यात्री बिना टिकट पकड़े जाने के मामले को परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने गंभीर भ्रष्टाचार माना है।

वहीं सोमवार को हमीरपुर डिपो की झांसी जाने वाली बस को कुरारा के पास रामकृष्ण महाविद्यालय के निकट प्रवर्तन दल के यातायात अधीक्षक इटावा अरुण कुमार की टीम को सुबह 6.58 बजे रोडवेज बस संख्या UP 91 T 3187 की चेकिंग में 46 सवारियां मिलीं। जिनमें 18 यात्री बिना टिकट मिले। इनमें हमीरपुर से जोल्हूपुर मोड़ के आठ, हमीरपुर से कुरारा के 10 यात्री बिना टिकट थे। परिचालक रविकांत रजक पर यात्रियों से किराया 7350 रुपये वसूलना पाया गया था।

जिस पर परिचालक ने यातायात अधीक्षक से झपट्टा मारकर मार्ग प्रपत्र छीनकर उसे फाड़  दिया था। इस पर यातायात अधीक्षक अरुण कुमार ने थाना कुरारा में परिचालक रविकांत रजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। टिकट चोरी संबंधी सूचना शासन स्तर पर जाने के बाद मंगलवार को एआरएम पर अधिकारियों की गाज गिर गई। प्रबंध निदेशक ने निलंबन आदेश में एआरएम को संचालन प्रतिफलों में गिरावट लाने की बात कही है।

वहीं अधीनस्थों पर पर्यवेक्षीय नियंत्रण में शिथिल रहने, मार्ग चेकिंग में लापरवाही बरतने, निगम को वित्तीय क्षति पहुंचाने, मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों का अनुपालन न करने/कराने एवं अपने दायित्वों के निवर्हन में घोर उदासीनता बरतने आदि गंभीर आरोप लगाए हैं। 

बांदा के दो सहायक यातायात निरीक्षकों पर भी गिरी गाज  

परिवहन निगम की बसों की चेकिंग कर चोरी रोकने को लगाए गए बांदा के दो सहायक यातायात निरीक्षकों को भी निलंबित किया गया है। आरएम बांदा संदीप अग्रवाल ने बताया कि उनके कार्यालय में तैनात सहायक यातायात निरीक्षक संतोष पवांर व रामरतन को रोडवेज बसों की चेकिंग के लिए हमीरपुर जनपद में तैनाती की गई थी। इन कर्मियों ने लापरवाही बरती और पिछले नौ फरवरी को महोबा डिपो की बस संख्या यूपी 95 एटी-0108 को झांसी के प्रवर्तन दल ने छिरका गांव के निकट निरीक्षण में 56 यात्रियों में 34 यात्री बिना टिकट पकड़े। इस  मामले में  परिचालक व चालक के खिलाफ मौदहा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बताया कि इसी मामले में दोनों सहायक यातायात निरीक्षक संतोष पंवार व रामरतन को निलंबित कर दिया है।

संबंधित समाचार