बरेली: फर्जी वारिसान प्रमाण पत्र बनवाकर किया मकान पर कब्जा, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। फर्जी वारिसान प्रमाण पत्र बनवाकर एक महिला की भाभी और परिवार के अन्य लोगों ने मकान पर जबरन कब्जा कर लिया। महिला की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गणेशनगर गली नंबर- 5 निवासिनी मधु सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 1994 में उन्होंने अपने भाई महेश चंद्र से 110 वर्ग जमीन खरीदी थी। उन्होंने तीन मंजिल का मकान बनवा लिया। इसी दौरान उनके पति नरेन्द्र की मौत हो गई। इसके कुछ माह बाद भाई महेश की भी मृत्यु हो गई। 

मधु ने बताया कि भाई की मृत्यु के बाद महेश की पत्नी मिथलेश, पुत्री दीपा, कंचन और राजीव ने फर्जी वारिसान प्रमाण पत्र बनवाकर जमीन को शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन निवासी बद्रीप्रसाद को मकान बेच दिया। पुलिस ने मधु सिंह की शिकायत पर मिथलेश, कंचन, दीपा व राजीव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पहले भैंसे भिड़ी, फिर मालिकों में खूब चले लाठी-डंडे, दो घायल

 

संबंधित समाचार