अयोध्या: संयुक्त किसान मोर्चा निकालेगा पदयात्रा, भ्रष्टाचार के खिलाफ करेगा जागरूक 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक मसौधा स्थित रानी सती मंदिर में मोर्चे के संयोजक मयाराम वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसान प्रदेश में छुट्टा पशुओं से अपनी फसलों की रक्षा कर पाने में पूरी तरह विफल हो गया है। सरकार सिर्फ बयानबाजी करती है।
      
वक्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर भी चिंता व्यक्त की। निर्णय लिया गया कि छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा पूरे जिले में पद यात्रा का आयोजन करेगा। इसकी रूपरेखा व तैयारी के लिए आगामी 12 मार्च को मोर्चे की विस्तारित बैठक मसौधा में होगी। भाकियू नेता कमला प्रसाद बागी, भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, स्वामीनाथ पटेल, वृजनाथ पटेल, अभयराज ब्रह्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -त्योहार में हुआ बवाल तो थानाध्यक्ष होंगे जिम्मेदार :SP 

संबंधित समाचार