गरमपानीः गुलदार की धमक बढ़ने से ग्रामीण चिंतित, कैद करने की उठाई मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से सटे गांवों व छड़ा बाजार क्षेत्र में गुलदार की धमक बढ़ने से ग्रामीण चिंतित हैं। गुलदार की आवाजाही तेज होने से बड़ी घटना का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने गुलदार के आंतक से निजात दिलाए जाने को पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है।

हाईवे पर स्थित छड़ा मुख्य बाजार तथा आसपास के गांवों में गुलदार की आवाजाही तेज हो गई है। बीते दिनों ही गुलदार ने ज्याडी क्षेत्र के पशुपालकों के छह गोवंशीय पशुओं पर हमला कर तीन पशुओं को मार डाला साथ ही तीन पशुओं को गंभीर रुप से घायल कर दिया। 

यह भी पढ़ें-  Char Dham Yatra 2023: यात्रा के लिए रूट प्लान तैयार, जानें- कहां लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

मंगलवार को भी गुलदार ने छडा क्षेत्र में आवारा गोवंशीय पशु को मार डाला। गुलदार की घुसपैठ तेज होने से गांवों के वासिंदे दहशत में हैं। बडी घटना का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है। दिन ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं। स्थानीय महेश चंद्र नैनवाल, पंकज नेगी, बालम सिंह, नंदन सिंह आदि ने गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार के आंतक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।

संबंधित समाचार