बरेली: इलेक्ट्रिक इंजन करा रहा इज्जत नगर मंडल को 28 करोड़ की बचत

950.30 रूट किमी. रेल खंड पर बिछाई गईं इलेक्ट्रिक लाइनें, मंडल को हर साल हो रही है 2750 किलोलीटर डीजल की बचत

बरेली: इलेक्ट्रिक इंजन करा रहा इज्जत नगर मंडल को 28 करोड़ की बचत

बरेली, अमृत विचार। रेल को रफ्तार देने के लिए चलाए जा रहे मिशन शत प्रतिशत विद्युतीकरण के तहत अब पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल पूरी तरह इलेक्ट्रिफाइड हो गया है। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इज्जतनगर मण्डल पर 950.30 किलोमीटर रूट विद्युतीकृत हो गया है।

14119/14120 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, 12039/12040 काठगोदाम-नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस, 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, 12207/12208 काठगोदाम-जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस, 15043/15044 लखनऊ जंक्शन - काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12209/12210 कानुपर सेंट्रल-काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, 12354/12353 हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस एवं 12035/12036 टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से चलाई जा रही हैं। जिससे मंडल को 2750 किलोलीटर डीजल की बचत हर साल होगी। डीजल की बचत होने से हर साल 28 करोड़ का रेल राजस्व भी बचेगा। विद्युतिकरण होने से कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आई है। जिससे मंडल हरित रेल के रूप में जाना जायेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: ग्रेटर बरेली के लिए 40 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा लेना शुरू