बरेली: मैक्स सिटी में पालतू कुत्तों से दहशत, सामूहिक पलायन की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कुत्तों ने 22 फरवरी को बच्ची व उसकी मां पर किया था हमला, लेकिन कुत्ते नहीं हटे

बरेली, अमृत विचार। कैंट की मैक्स सिटी कॉलोनी नकटिया के लोगों ने एक परिवार के पालतू कुत्तों से जान का खतरा बताते हुए सामूहिक रूप से पलायन करने की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कुत्ते कई पर हमला कर चुके हैं। 22 फरवरी को कुत्तों ने एक बच्ची पर हमला बोला। बचाने पहुंची मां को भी घायल कर दिया। मामले में कुत्तों के मालिक के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई लेकिन कुत्ते कॉलोनी से नहीं हटे हैं।

नकटिया क्षेत्र की मैक्स सिटी ग्रास मंडी के बड़ी संख्या में लोग समाधान दिवस में डीएम से मिले और उन्होंने हरीश चंद्र, कैलाश चंद्र, सविता, हर्ष कुमार, राजेंद्र कुमार, आशा, अनिल पाठक, सुंदर शर्मा, राजवती, रीना, पुष्पा देवी, सीमा वर्मा, राम प्रकाश, वंदना, मुस्कान, पारस कुमार आदि के हस्ताक्षर युक्त दो पेज की शिकायत सौंपी। कहा कि कालोनी के रघुवीर और उनके पुत्रों ने कुत्ते पाले हैं।

आरोप लगाया कि कई बार कुत्ते हर किसी पर हमला कर चुके हैं। इससे हर वक्त बच्चों को खतरा बना रहता है। शिकायत की कि 22 फरवरी को छाया शर्मा, अपने पति और बच्चों के साथ खाना खा कर टहल रही थीं। कुत्तों ने हमला कर दिया। यदि वे अपने बच्चों के साथ न होती तो उनकी बच्ची को कुत्ते मार देते। कुत्तों के खिलाफ कहा तो रघुवीर व उनके पुत्रों ने कहा कि कुत्ते नहीं हटेंगे। इससे कुत्तों से हम सभी को भय बना है। 

डीएम को शिकायत करते हुए कहा कि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम सब यहां से सामूहिक रूप से पलायन कर देंगे। रघुवीर और उनके पुत्र अवदेश और अमित के विरुद्ध कैंट थाने में 22 फरवरी को विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। इस मामले में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त से जांच आख्या मांगी है।

ग्राम दौली रघुवर दयाल के ग्रामीण अनोखे लाल, करन, कृष्ण पाल, बबलू, कदीर अहमद, ठाकुरदास, रामप्रसाद, मुकेश, उमेश, इरफान, ब्रजलाल, लाखन, महेंद्र आदि ने तहसील पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि कुछ छुट्टा गायों, कुछ पालतू गायों ने उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। गेहूं व आलू के साथ बरसीम की फसलों को खाकर नष्ट कर दिया है। गायों से भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने छुट्टा गायों से निजात दिलाने की मांग उठाई है। जिलाधिकारी ने बीडीओ और इंस्पेक्टर से जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

तिवरिया गांव में ग्रामीणों के कटवा दिए राशन कार्ड, डीएम ने जांच बैठाई
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने शनिवार को तहसील सदर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनीं। 46 फरियादियों में से छह शिकायतें निस्तारित कीं। शिकायतकर्ता मिथलेश पत्नी अन्तराम ग्राम मानपुर अहियापुर ने ग्राम प्रधान व अन्य व्यक्ति जमीन पर भूमि पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। अन्य शिकायतकर्ता शबनम पत्नी स्व इकबाल खान निवासी परतापुर चौधरी ने बताया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है।

ग्राम तिवरिया के ग्रामीण सुभाष बाबू, विजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरजन सिंह, हरपाल सिंह, बाबू राम, कृष्णपाल, घनश्याम पटेल ने समाधान दिवस में पहुंच प्रधान पर जबरन राशन कार्डों को कटवाने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि उन लोगों के राशनकार्ड बनवाए हैं जो अपात्र हैं। ग्रामीणों ने अपात्रों के नाम कटवाने और पात्रों के जुड़वाने की गुहार लगाई। डीएम ने बीडीओ और तहसीलदार सदर से रिपोर्ट मांगी है। एमओ डॉ बलवीर सिंह, एसडीएम सदर प्रत्यूष कुमार पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली : होली पर आसान होगा सफर, शासन से मिलीं 6 नई राजधानी एक्सप्रेस बसें

संबंधित समाचार