बहराइच: बेल आर्डर पर मुहर लगाने को लिए लेखपाल ने ग्रामीण से लिया रिश्वत, Video Viral
बहराइच, अमृत विचार। जिले के मोतीपुर तहसील परिसर में बेल आर्डर पर मुहर लगाने के लिए पीड़ित से एक लेखपाल ने घूस लिया। जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक लेखपाल के विरुद्ध कोई कार्यवाई नहीं हुई है।
बहराइच:-
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 5, 2023
लेखपाल का ग्रामीण से घूस लेते वीडियो वायरल
जमानत आर्डर पर मुहर लगाने के नाम पर लेखपाल ने लिया घूस
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अभी तक लेखपाल के विरुद्ध नहीं हुई कोई कार्यवाई #बहराइच pic.twitter.com/3Bka18op1e
मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दलजीतपुरवा के मजरा पंडित पुरवा निवासी बच्चे लाल को पुलिस की ओर से जमानत के लिए नोटिस भेजा गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए बच्चे लाल जमानत आर्डर पर मुहर लगवाने लेखपाल के पास गया। तहसील परिसर में मौजूद लेखपाल बंशराज राणा ने मुहर लगाने के लिए रूपये मांगा। पीड़ित ने रुपये निकाल कर दिया। जिसे लेखपाल ने जेब में रख लिया।
इसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को फोन लगाया गया तो उनका नंबर स्विच ऑफ बताता रहा। समाचार लिखे जाने तक लेखपाल के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें:-महिलाएं होंगी स्वस्थ तो देश बनेगा स्वस्थ: सीएमओ
