लोहिया संस्थान के आउटसोर्सिंग कर्मियों को वेतन का इंतजार, क्या होली पर्व पर भी हाथ लगेगी मायूसी ?

लोहिया संस्थान के आउटसोर्सिंग कर्मियों को वेतन का इंतजार, क्या होली पर्व पर भी हाथ लगेगी मायूसी ?

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आउटसोर्सिंग पर तैनात करीब 2 हजार कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है। होली पर्व पर वेतन का इंतजार कर रहे कर्मियों के हाथ मायूसी लगी है। यह हाल तब है जब शासन की तरफ से महीने की सात तारीख तक वेतन देने का आदेश है। उसके बाद भी कंपनियों की मनमानी जारी है।

यह पहला मौका नहीं है जब लोहिया संस्थान में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अपने वेतन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इससे पहले भी इस तरह की दिक्कत आती रही है। आठ तारीख को होली है,लेकिन 6 मार्च तक लोहिया संस्थान के करीब 2 हजार आउटसोर्स कर्मियों को वेतन नहीं मिला है।

संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री सच्चिदानंद मिश्र ने बताया है कि संगठन की मांग पर शासन और लोहिया प्रशासन ने आउटसोर्सिंग कर्मियों समय से वेतन देने के निर्देश दिये थे,लेकिन उसके बाद भी कर्मियों को अक्सर त्योहारों पर मायूसी ही हाथ लगती है।

संविदाकर्मियों की होली को बदरंग कर रही है सरकार : अखिलेश

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महीनों से वेतन का भुगतान नहीं करके सरकार संविदाकर्मियों की होली को बदरंग करने पर तुली है। उन्होंने सोमवार को जारी बयान में कहा कि हजारों संविदा कर्मियों को कई-कई महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : सिर्फ लालू की बेटी रोहिणी ही नहीं, बल्कि इन महिलाओं ने भी किडनी डोनेट कर बचाई अपने बेटों और पति को जिंदगी, केजीएमयू के चिकित्सकों ने किया सम्मान

ताजा समाचार

Kanpur: इनरोलमेंट की फीस जमा करने के लिए छात्र-छात्राओं ने मांगी मोहलत; इस तारीख तक मिला है समय...
शाहजहांपुर: वाटर पार्क के निर्माण में जुटे थे मजदूर, लकड़ी की बल्ली छूते ही हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी, दहशत में आए मजदूर
काशीपुर: पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन युवक घायल
Lok Sabha Election: 2690 कार्मिकों को मिला प्रशिक्षण, गैरहाजिर रहे कार्मिकों को इस दिन मिलेगा प्रशिक्षण
बाराबंकी: पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल की हुंकार, बोलीं- देश की महिलाओं का मोदी पर भरोसा, गुंडों-माफियाओं और रोड साइड रोमियो पर कसी नकेल
हल्द्वानी: उत्तराखंड में सड़क हादसों का पांच साल में टूटा रिकॉर्ड