फतेहपुर: होली पर हुए बवाल के चलते मीरपुर गांव में भारी फोर्स तैनात, 34 नामजद सहित 60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव व फायरिंग

अमृत विचार, फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर  दो पक्षों में जमकर मारपीट,पथराव और लाठी-डंडे चले। बवाल में फायरिंग होते भगदड़ मच गई लोग अपने घरों में दुबक गए, खिड़की, दरवाजे बंद हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची बैकफुट होना पड़ा। तनाव को देखते हुए कंट्रोल रूम और अफसरों को सूचना दी गई भारी फोर्स पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
थाना क्षेत्र के सलेमपुर मजरे अचिन्तपुर निवासी जगतपाल का आरोप है कि उसका बेटा अखिलेश(24) होली तापने गया था. होली परिक्रमा दौरान गुलश टक्कर मार दिया। उसके बेटे ने कहाकि आराम से परिक्रमा करे तो गुलशन आग बबूला हो गया। उसे गाली देते हुए गुलशन, दिलीप,शिवम,पूतीलाल ने लातघूंसों से पीट दिया। पीडि़त जगतपाल की तहरीर पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

24 (63)

वहीं दूसरे पक्ष रूद्ध प्रताप सिंह निवासी मीरपुर मजरे सखियांव ने बताया कि 8 मार्च को दोपहर दरवाजे पर थे तभी घर के बगल में रहने वाले अजय सिंह शराब के नशे में धुत होकर पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगा उसके मना करने पर लात घूंसों से मारा पीटा। आरोप राजू के कहने पर उसका परिवारिक एकबाल सिंह लाइसेंसी बंदूक लेकर आ गया और जान से मारने की नीयत से गोली मार घायल कर दिया।  गंभीर घायल अंसू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि उसे गोली मारी गई है लेकिन मामला संदिग्ध मानकर फिलहाल पुलिस चल रही है, घायल युवक के परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चला रहा था, होली के त्यौहार के मौके पर परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों ने युवक के ऊपर फायरिंग की युवक के चेहरे को छूते हुए गोली निकल गए जिस को नाजुक हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


छावनी बना गांव 
बवाल के बाद से तनाव को देखते हुए भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है, मामले में थरियांव थाने की पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें लाइसेंसी असलहे और कुछ अवैध असलहे भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस ने मामले में तीन मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


पुलिस बैकफुट में आयी
बवाल की सूचना मिलते थरियांव पुलिस मौके पर पहुंची तो पथराव और फायरिंग शुरू होने पर बैकफुट होना पड़ा। पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए अफसरों को भी मामले की जानकारी दी।  भारी पुलिस बुलाने पर मामला शांत हुआ। गांव में तनाव को देखते हुए छावनी में तब्दील कर दिया गया। थाने के अलावा छिवलहा पुलिस को लगाया गया है। एलआईयू भी नजर रख रही है।


पुलिस ने  दर्ज कराया मुकदमा
थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया त्योहार के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाये रखने भ्रमण पर थे। तभी का० ललित जरिये मोबाइल बताया गया कि प्रथम पक्ष के शिवबहादुर सिंह उर्फ फुटबॉल व द्वितीय पक्ष के धर्मेन्द्र सिंह  निवासीगण मीरपुर मजरे सखियांव के मध्य पुरानी रंजिश को लेकर वाद- विवाद हो रहा है जिसमे दोनों पक्षो के कुछ रिस्तेदार व उनके मित्रगण भी आ गये है। मीरपुर में जल्दी आने को कहा बड़ा बवाल हो जायेगा। देखा कि उभय पक्ष के लोग हाथों में लाठी डण्डा, बल्लम व गड़ासी तथा बन्दूक व तमन्चा हाथों में लेकर जगह जगह गुत्थम गुत्था गन्दी गन्दी गालियां तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे व कुछ करते हुये लोग ललकार रहे थे। मार दो सालो को गोली पुलिस हम लोगो का कुछ नही बिगाड़ पायेगी उसी में से एक व्यक्ति ने कहा कि मैने ललौली व आबूनगर से अपने रिस्तेदारों व मित्रो को भी बुलवा लिया है मेरी पूरी तैयारी है आज फैसला होकर ही रहेगा। जब पुलिस थोड़ा आगे बढ़ी तो कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे थे। उन्हें आत्मसमर्पण को कहा किन्तु वे लोग नही माने। और मौके से भाग निकले,घायल अवस्था में अंशू सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मीरपुर अस्पताल भेजा गया। पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। लोग घर के खिड़की व दरवाजे बन्द कर रहे है तभी एक व्यक्ति आया और कहा कि  कल्लू सिंह के घर के सामने मारपीट व फायरिंग हो रही है।
जिस पर  कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुये अतिरिक्त फोर्स की मांगी।

25 नामजद 25 अज्ञात पर 307 का लिखा मुकदमा
मीरपुर का माहौल खराब होने से तमाम घरों के पुरूष गांव छोड़ बाहर चले गए। पुलिस ने घटना में सम्मलित लोगों के बारे मे जानकारी की गयी तो प्रथम पक्ष के  शिवबहादुर सिंह उर्फ फुटबाल पुत्र स्व0 बलवन्त सिंह, विपिन पुत्र कमलेश सिंह ,सत्येन्द्र पुत्र इन्द्रपाल सिंह , कमलेश पुत्र बलवन्त सिंह , रिंकू पुत्र कमलेश , अजय पुत्र राजू सिंह, कमल सिंह पुत्र कमलेश सिंह, राजू सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासीगण मीरपुर मजरे सखियांव व भूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र बहादुर सिंह, चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्द्र सिंह पुत्र स्व0 दशरथ सिंह मीरपुर  हालपता आबूनगर थाना सदर कोतवाली, शैलेन्द्र सिंह तोमर पुत्र सन्तोष सिंह , भरत सिंह पुत्र नक्खू सिंह उर्फ महेन्द्र सिंह निवासीगण बरबट थाना ललौली,  सुगम सिंह पुत्र सुधीर सिंह निवासी राजनगर बहुआ थाना ललौली, सत्यम सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी महना थाना ललौली, योगेन्द्र पाल सिंह पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी मधइयापुर थाना हुसैनगंज व  द्वितीय पक्ष धर्मेन्द्र पुत्र रामसिंह ,कल्लू सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह , राकेश सिंह पुत्र रामसिंह , पिन्टू पुत्र दौलत सिंह , सौरभ पुत्र दौलत सिंह , राजू सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह , अंशु सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह , अंकित सिंह पुत्र भोली सिंह, रुद्र प्रताप सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह,  रेवती सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासीगण मीरपुर मजरे सखियांव तथा  20-25 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पर उपरोक्त घटना को कारित करने का मुकदमा दर्ज किया है। उभय पक्षो पर धारा 147, 148, 149, 160,323, 504, 506, 307 आइपीसी  व सात सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी: देवा शरीफ में जमकर बरसे सौहार्द के रंग, देश-विदेश से बड़ी संख्या में पहुंचे जायरीन 

संबंधित समाचार