बरेली: मारपीट का वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, गुस्साए दबंगों ने जमकर पीटा
बरेली, अमृत विचार। दबंगों की लड़ाई का वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक द्वारा उन का वीडियो बनाए जाने से गुस्ताए दबंगों ने युवक की पिटाई कर दी। पूरा मामला वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
बरेली: मारपीट का वीडियो बनाना युवका को पड़ा भारी, गुस्साए दबंगों ने जमकर पीटा pic.twitter.com/ZxE5G2PZJa
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 10, 2023
बता दें, थाना सुभाष नगर के शान्ति बिहार निवासी गौरव गंगवार बटलर प्लाजा में एक दुकान पर काम करते हैं। 7 मार्च को करीब 4:00 बजे बटलर प्लाजा के बाहर कुछ लोग लड़ाई कर रहे थे जिसका वीडियो गौरव ने अपने मोबाइल से बना लिया।
जब दबंगों को पता चला कि उन का वीडियो गौरव ने बनाया है। तो दबंगों ने आज वहां पहुंच कर गौरव की पिटाई की दी। जिस का वीडियो वही दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गौरव ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: तीन लोगों ने रंजिशन युवक पर की फायरिंग, बाल बाल बचा
