रामपुर: पूर्व मंत्री आजम खां का हुआ गैंग्रीन का ऑपरेशन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां के पैरों में सूजन बढ़ने पर डाक्टरों ने रविवार को उनके पांव में हुए गैंग्रीन का आपरेशन कर दिया है। आपरेशन के बाद चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। 

आजम खां का स्वास्थ्य पिछले पंद्रह दिन से खराब था जिसको लेकर वह अपने समर्थकों से भी मुलाकात नहीं कर पा रहे थे। चिकित्सक ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। लेकिन पैर में तकलीफ,सूजन और ज्यादा परेशानी होने की वजह से उन्होंने फिर चिकित्सक को दिखाया।  चिकित्सक द्वारा चेकअप में गैंग्रीन निकला जिसका रविवार को शाहबाद गेट स्थित डा. कैसर कुद्दूस ने आपरेशन कर दिया। आपरेशन के बाद डाक्टर ने उन्हें क्लीनिक से छुट्टी दे दी और घर पर आराम करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: महिला टैक्सी चालक की हत्या में प्रेमी की मां समेत दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार