बरेली: हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। शहर के सबसे सुरक्षित कैंट के आर्मी हेड क्वार्टर में गला रेत कर यूबी एरिया सिगनल में तैनात हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई।

जिससे आर्मी क्वाटर में रहने वालों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर जांच में जुटी है।

 कैंट के आर्मी हेड क्वार्टर में हवलदार मनोज सेनापति व उनकी 27 वर्षीय पत्नी सुदेशना सेनापति रहती है। सोमवार की दोपहर सुदेशना की किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी। जब इसका पता मनोज को चला तो उसने सभी को इसकी जानकारी दी। दिनदहाड़े आर्मी क्वार्टर में महिला की हत्या से हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। साथ ही मनोज  से पूछताछ की जा रही है। आखिर उसके यहां कौन-कौन आता था।उसकी किसी से रंजिश तो नहीं थीं।

ये भी पढ़ें : बरेली: SSP ऑफिस में लेट-लेटकर रोया पिता, बोला- आखिर कब तक मेरे बेटे को ढूंढोगे

संबंधित समाचार