अयोध्या: समिति के लिए मतदान करें, या फिर संभाले बैंक का कामगाज
अयोध्या, अमृत विचार। वेतनभोगी बैंक कर्मियों की सहकारी ऋण उपलब्ध कराने वाली फैजाबाद बैंक इम्पलाइज सहकारी समिति पदाधिकारियों के चयन के लिए मतदान 18 मार्च को मोतीबाग कार्यालय पर होना है। मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रखा गया है। इस दिन बैंक शाखाएं खुली हैं, जिसको लेकर बैंक कर्मचारी ऊहापोह में हैं कि समिति के लिए चुनाव में मतदान करने जाएं अथवा शाखा में रखकर बैंक का कामकाज संभालें।
मामले में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से शिकायत निबंधक सहकारी समिति लखनऊ को पत्र भेजा है। समिति का चुनाव अवकाश के दिन कराने अथवा मतदान अवधि में परिवर्तन की मांग की है। शहर के मोतीबाग स्थित फैजाबाद बैंक इम्पलाइज सहकारी समिति लि. कार्यालय से जनपद समेत पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर के विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक, जिला सहकारी बैंक, उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक तथा ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों-अधिकारियों को सहकारी ऋण प्रदान किया जाता है। समिति के संचालन के लिए प्रबंधन की ओर से चुनाव की घोषणा की गई है।
हालांकि इस बार मतदान कार्य दिवस में कराया जा रहा है। जिसको लेकर दोनों जनपदों के बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों में ऊहापोह की स्थिति है। विगत दो दशक से समिति का चुनाव या तो अवकाश के दिन में होता था अथवा मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहती थी। जिससे जनपद समेत पड़ोसी जनपद के मतदाता अपनी सहूलियत के मुताबिक मतदान में शामिल होते थे।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के अध्यक्ष वीके सिंह का कहना है कि निर्वाचन तिथि और मतदान की अवधि को लेकर कर्मियों में संशय व्याप्त है। लोगों का मानना है कि इससे नब्बे फीसदी मतदाता मतदान से वंचित रह जाएंगे। जिसको लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। साथ ही निर्वाचन आयुक्त सहकारिता को पत्र भेज मतदान अवकाश के दिन अथवा समय अवधि में संशोधन कराने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सीएमओ के सामने आया बेहतर सेवाओं का सच, सीएचसी में 12 कर्मी मिले नदारद
