अयोध्या: सीएमओ के सामने आया बेहतर सेवाओं का सच, सीएचसी में 12 कर्मी मिले नदारद
अधीक्षक को दिए नदारद कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश
अमृत विचार, अयोध्या। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के दावों का सच मंगलवार को किसी और के नहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सामने ही आ गया। मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान सीएमओ को एक दो नहीं पूरे 12 कर्मचारी नदारद मिले। सीएचसी का यह हाल देख सीएमओ भी खुद भौचक्के रह गए। रूटीन कार्रवाई की तर्ज पर उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को गैरहाजिर कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा को निरीक्षण के दौरान आशीष कुमार शुक्ला डार्क रूम सहायक, बलवंत सिंह यादव एक्स रे टेक्नीशियन, वंदना, लालसा स्टॉफ नर्स, जितेन्द्र कुमार, अतुल कुमार सिंह एलटी संविदा, डा शालिनी गुप्ता एलएमओ संविदा, साधना स्टॉफ संविदा, अवधेश कुमार , समरजीत बीपीएम, रोशनी एमसीटीएस ऑपरेटर, आर पी चतुवेर्दी एचईओ अनुपस्थित मिले। उन्होंने नाराजगी जताई और चिकित्सा अधीक्षक को अनुपस्थित स्टॉफ का स्पष्टीकरण लेने के साथ साथ स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने सीएचसी मिल्कीपुर के भ्रमण के साथ-साथ देवगांव में नवनिर्मित 50 शैय्या चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: दौड़ में अन्नपूर्णिमा और पवन ने गाड़े झंडे, साकेत महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
