Kanpur में कथावाचक पं देवकी नंदन ठाकुर ने भक्तों के साथ खेली होली, बोलें- हमें सनातन धर्म की रक्षा करनी होगी

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर में कथावाचक पं देवकी नंदन ठाकुर ने मोतीझील ग्राउंड में भक्तों के साथ होली खेली।

कानपुर में कथावाचक पं देवकी नंदन ठाकुर ने मोतीझील ग्राउंड में भक्तों के साथ होली खेली। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें सनातन धर्म की रक्षा करनी होगी।

कानपुर, अमृत विचार। मंगलवार को पं देवकी नंदन ठाकुर के द्वारा गाए गए होली के भजनों से मोतीझील ग्राउंड में बृजमय हो गया। चोला मेरा रंग दे ओ मुरली वाले जैसे अनेक भजनों का भक्तों ने रसपान किया। पंडाल को काफी मोहक सजाया गया था जिसकी छटा देखते ही बनती थी। 

Devki Nandan Thakur News

तोहै सौ हमारी कान्हा रंग मत डालो,मेरे रंग रंगीलो सांवरो,मेरो खोय गयो बाजूबंद रसिया होरी में,होरी खेल रहे नंदलाल आज रंग बरस रहा आदि भजनों की ऐसी बयार बही की श्रोता झूमते ही रहे। फूलों की,लट्ठमार,लडडुओं की होली का भक्तों ने खूब आनंद लिया। विश्व शांति सेवा समिति के विपिन बाजपेई ने बताया कि आगामी 16 से 24 दिसंबर तक पं देवकी नंदन ठाकुर के सानिद्ध में शिवकथा और 11 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कराया जाएगा। इसमें अपना सहयोग देने के लिए भक्त समिति के पी रोड स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी को बचाकर रखना है तो सनातन धर्म की रक्षा करनी होगी। बच्चों को संस्कार देने के साथ ही उन्हें धर्म से भी जोड़ना होगा। जो बच्चे सड़कों पर छेड़छाड़ कर रहे और शराब, गुटखा, सिगरेट का सेवन कर रहे हैं। वो भी सनातनियों के बच्चे हैं। हमें उनके बारे में भी सोचना होगा। कार्यक्रम में वीरेंद्र कुमार गुप्ता,मीना शुक्ला,प्रभाशंकर वर्मा,विनय यादव,डॉ यूपी सिंह,अजय मिश्रा,चुन्नीलाल गुप्ता,अनिल श्रीवास्तव,नीरज वर्मा, राजू वर्मा,नीलम सेंगर,माया सिंह,चनप्रभा,रानी अवस्थी,निरंकारी गुप्ता,किरन तिवारी,आभा गुप्ता,आदित्य आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार