संभल: फेसबुक पर मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक फोटो किया वायरल, गिरफ्तार
DEMO IMAGE
गुन्नौर, अमृत विचार। गुन्नौर क्षेत्र के युवक ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिया। इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी दर्शाया गया। आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
गुन्नौर थाना क्षेत्र के युवक ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिया। पुलिस को जानकारी मिली तो खलबली मच गई। पुलिस ने आनन-फानन में युवक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव पतेई कायस्थ निवासी दानवीर सिंह ने फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल किया था। दानवीर सिंह को गिरफ्तार करके शांतिभंग में चालान कर दिया है।
यह भी पढ़ें- संभल : लापता किसान का खेत में मिला कंकाल, सनसनी
