पीलीभीत : चीनी मिल के सुपरवाइजर को पहले मारा-पीटा फिर दी जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

पीलीभीत : चीनी मिल के सुपरवाइजर को पहले मारा-पीटा फिर दी जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

पीलीभीत, अमृत विचार। चीनी मिल के सुपरवाइजर से गाली गलौज करने के बाद मारपीट की गई। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करते हुए मारने की धमकी दी। सुनगढ़ी पुलिस ने घायल की पत्नी से मिली तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। 

क्या है मामला ?      
बरखेडा थाना क्षेत्र के ग्राम जिरोनिया के निवासी दिव्या दिवाकर ने सुनगढ़ी थाने में तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसके पति बलविंदर सिंह एलएच चीनी मिल में सुपरवाइजर पद पर नौकरी करते हैं। रोज की तरह वह 16 मार्च को मिल में नौकरी पर थे। मिल गेट पर मौजूद धर्मेंद्र वर्मा और दीपक वर्मा ने पति से गाली गलौज शुरू कर दी। जातिसूचक शब्दो का भी प्रयोग करते रहें। इसका पति ने विरोध किया तो आरोपी हमलावर हो गए। 

पति से मारपीट की गई और धारदार हथियार से भी वार किया। शोर पर जमा हुई भीड़ ने किसी तरह पति को बचाया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। आरोपियों से जान का खतरा जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। इंस्पैक्टर सुनगढ़ी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, धमकाने और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की विवेचना सीओ सिटी करेंगे।

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: जांच अधिकारी को अभिलेख न देने के मामले में ग्राम पंचायत सचिव पर FIR कराने के आदेश

ताजा समाचार