
सड़क की गुणवत्ता को लेकर भाजपा विधायक ने लिखा पत्र तो शिवपाल ने लेटर ट्वीट कर कहा- वाह रे सरकार!
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की बीकेटी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने लोक निर्माण मंत्री को एक पत्र लिखा है। यह पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसअल क्षेत्रीय विधायक ने बख्शी का तालाब की एक निर्माणाधीन सड़क को लेकर लोक निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके विधानसभा में 40 करोड़ रुपये की एक निर्माणाधीन सड़क हाथ से उखड़ रही है। साथ ही उन्होंने लोक निर्माण मंत्री से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वाह रे सरकार!
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 17, 2023
अब समझ में आया विधान सभा में लोक निर्माण विभाग पर चर्चा से क्यों भाग रहे थे सरकार!
अब तो सत्ता पक्ष के माननीय विधायक को भी है गुणवत्ता के लिए आपकी दरकार! pic.twitter.com/OcIq8llEAE
वहीं भाजपा विधायक के इस पत्र वायरल को शिवपाल यादव ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ‘वाह रे सरकार! अब समझ में आया विधानसभा में लोक निर्माण विभाग पर चर्चा से क्यों भाग रहे थे सरकार! अब तो सत्ता पक्ष के माननीय विधायक को भी है गुणवत्ता के लिए आपकी दरकार!’
यह भी पढ़ें:-अयोध्या में गहराया बिजली व पेयजल संकट, हाहाकार, 300 से अधिक गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
Comment List