गोंडा : अब लेखपाल संभालेंगे विद्युत आपूर्ति की कमान
सदर तहसील के विद्युत उपकेंद्रों पर लगाई गई लेखपालों की ड्यूटी
गोंडा, अमृत विचार। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से चरमराई जिले की विद्युत व्यवस्था की कमान अब राजस्व कर्मियों के हाथ सौंप दी गई है। जब तक हड़ताल पर गए कर्मचारी वापस नहीं आ जाते तब तक अब उपकेंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी राजस्व कर्मी संभालेंगे।
विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्रों पर राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक उपकेंद्र पर दो राजस्व कर्मी लगाए गए हैं जो 2 शिफ्टों में उपकेंद्र का संचालन करेंगे ।
एसडीएम सदर कुलदीप सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। बड़गांव फीडर पर लेखपाल राम बहादुर पांडे व राजेंद्र कुमार वर्मा, आवास विकास फीडर पर सूरज सिंह व अरुण कुमार शर्मा, झंझरी पूरे सिवा बख्तावर पर आत्माराम वर्मा व रमेश चंद्र श्रीवास्तव, अंबेडकर चौराहा फीडर पर राजस्व निरीक्षक नंदकुमार सिंह व अशोक कुमार शुक्ला, सिविल लाइन फीडर पर विनोद कुमार सिंह, खोरहंसा पर कपिल देव व प्रशांत विक्रम सिंह, खरगूपुर ग्रामीण व खरगूपुर आईपीडीएस पर हितेश तिवारी व बाबूराम, आर्यनगर फीडर पर अक्षय कुमार पांडे व अभिषेक सिंह, चंदवतपुर पर नृपेंद्र त्रिपाठी व निरंकार प्रसाद, सुभागपुर फीडर पर बृजेश कुमार मिश्र व बजरंगी प्रसाद यादव, मेहनौन फीडर पर ननकऊ चौहान व जय प्रकाश वर्मा, धानेपुर फीडर पर रविंद्र कुमार व करुणेश कुमार, इटियाथोक फीडर पर राकेश कुमार यादव व बैकुंठ नाथ तिवारी, राजापुर परसौरा फीडर पर रवि शंकर त्रिपाठी व राजस्व निरीक्षक मदन किशोर श्रीवास्तव, विद्युत पारेषण खंड गोंडा पर राजस्व निरीक्षक परशुराम व रमेश कुमार सिंह, विद्युत पारेषण प्रयोगशाला प्रथम व द्वितीय पर राजस्व निरीक्षक अरुण कुमार सिंह व राम बहादुर यादव की ड्यूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें : हरदोई : लापता युवक का शव तालाब में मिला
