10 दिन बाद बरेली कॉलेज में तालाबंदी करेंगे कर्मचारी, 21 को जिलाधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन

10 दिन बाद बरेली कॉलेज में तालाबंदी करेंगे कर्मचारी, 21 को जिलाधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारी मांगें पूरी न होने पर 10 दिनों बाद कॉलेज में तालाबंदी करेंगे। शनिवार को कर्मचारी कल्याण सेवा समिति की आम सभा में इसका निर्णय लिया गया। कर्मचारी 21 मार्च को जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे।

आम सभा में कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि अस्थाई कर्मचारियों का वेतन बहुत ही कम है। कर्मचारियों को न्यूनतम से भी कम वेतन दिया जा रहा है, जबकि हमारी मांग 20000 रुपये महीना वेतन करने की है। सचिव हरीश चंद्र मौर्य ने कहा कि तालाबंदी का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। आम सभा में विक्रम सिंह गुर्जर, श्रीपाल, जयप्रकाश पाठक, राजाराम, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, संजीव कुमार, राम अवतार, दिनेश कुमार, संजीव पटेल, श्रीराम, माया देवी, बच्ची देवी, सावित्री देवी व अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराएगा गन्ना विकास विभाग, इस वेबसाइट पर ऑनलाइन करना होगा आवेदन

 

ताजा समाचार